नॉर्दर्न ग्रिड के फेल होने से पूरे उत्तर भारत में हाहाकार सा मच गया है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के 7 राज्यों में रात करीब ढाई बजे से बत्ती गुल है. नॉर्दर्न ग्रिड में करीब ढाई बजे खराबी आई, एक के बाद एक चार बिजलीघरों से उत्पादन ठप हो गया. नांगल, रोपड़, बठिंडा और थेन बिजलीघर बंद हो गए हैं, जिसके कारण ये बिजली संकट पैदा हुआ है.