सत्ता जाने के बाद मायावती नई मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं. राज्य की नई सरकार के मंत्री NRHM के जरिए मायावती को घेरने में जुटे हैं. आरोप लगा रहे हैं कि NRHM घोटाले के लिए मायावती खुद भी जिम्मेदारी थीं.