जनता को महंगाई ने भले ही पाई-पाई के लिए मोहताज बना दिया हो लेकिन यूपी की मुख्यमंत्री मायावती दोनों हाथों से अपने ऊपर दौलत लुटा रही हैं. थोडा सुरक्षा के नाम पर, थोड़ा अपने बंगले को चमकाने के नाम पर. वो भी अपनी नहीं आम जनता की.