केक कटा, लेकिन सबके बीच बंटा नहीं. इसे यूं भी कह सकते हैं कि केक बिना बांटे ही बंट गया. अफरातफरी ऐसी मची कि बर्थडे पार्टी केक के लूटकांड में तब्दील हो गई. घटना है मुजफ्फरनगर की और बर्थडे मनाया जा रहा था मुख्यमंत्री मायावती का.