ब्राह्मण सम्मेलन के बाद उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने दलित और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान रविवार को कहा कि प्रदेश की विपक्षी पार्टियाँ उनकी लोकप्रियता से डर गई हैं और उन्हें सपने में भी हाथी खदेड़ रहा होता है. दलित और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मायावती पूरे तेवर में दिखीं और वो कांग्रेस के साथ पार्टी महासचिव राहुल गांधी पर भी जमकर बरसीं.