उत्तर प्रदेश में मायावती का ताबड़तोड़ दौरा जारी है. कहा जा रहा है मैडम राज्य में विकासकार्यों का जायजा ले रही हैं लेकिन ये मुख्यमंत्री का कैसा दौरा है जिसमें सीएम के आने से पहले जनता के लिए लगा दिया जाता है अघोषित कर्फ्यू. जिसमें माया सिर्फ वही तस्वीर देखती हैं जो प्रशासन उन्हें दिखाना चाहता है और जनता को उसकी तकलीफों के साथ कर दिया जाता है चहारदीवारी में नजरबंद.