गिरवी पर रखे घर को छुड़ाने उसने किडनी बेच डाली लेकिन उसे क्या पता था कि किडनी के काले कारोबारियों के चंगुल में फंस चुका है. यूपी में मेरठ में किडनी बेचने वाले एक शख्स की लाश 15 दिन बाद मुजफ्फरनगर में मिली. परिवार वालों का आरोप है कि इस किडनी रैकेट में डॉक्टर भी शामिल है.