एक पति अपनी बीवी से राखी बंधवा रहा है. एक सास अपनी बहू का कन्यादान करने जा रही है. एक बाप अपनी बेटी के पीछे बंदूक लेकर पड़ा है. बुलेटिन की शुरुआत एक ऐसी खबर से जिसे सुनकर आपको सहसा यकीन नहीं होगा कि ये कहानी असली है या फिल्मी. लेकिन, हम आपको यकीन दिलाते हैं कि मेरठ की ये कहानी बिल्कुल असली है.