स्पीड और जूनून, जोश और रफ्तार यही तो फॉर्मूला वन का असली मज़ा और बस इंतज़ार कुछ ही दिनों का जब हिंदुस्तान में दौड़ेगी फर्राटा कार. जी हां शुरु हो चुका स्पीड का काउंटडाउन. एफ-वन रेस पहली बार भारत में होने जा रही है लेकिन यहां पर इसका जुनून कैसा है इसका अंदाज़ टिकटों की बुकिंग देखकर ही लग जाता है.