गुड़गांव में बीती शाम जबरदस्त हंगामा हुआ. लीज़र वैली में शुक्रवार शाम मेटैलिका रॉक बैंड को परफॉर्म करना था. हजारों की तादात में लोग मौजूद थे लेकिन आयोजकों ने ठीक शो के वक्त पर घोषणा कर दी की शो रद्द हो गया, इससे भड़के लोगों ने वहां खूब बवाल मचाया.