शान की सवारी कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो. मुसीबत का सफ़र बनती जा रही है. गुड़गांव रुट पर आई गड़बड़ी ने रूट जाम कर दिया. सुरंग में फंसे सैकड़ों यात्री घंटों ट्रेन में घुटते रहे. लोगों को बाहर निकालने के लिए आपातकालीन दरवाज़े खोलने पड़े.