भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मिग 21 का हादसा पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर के पास राजपुरा-शूंभ बॉर्डर के बीच खेत में हुआ. विमान में सवार पायलट सुरक्षित हैं. पायलट ने विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही छलांग लगा दी थी. मिग 21 विमान ने अंबाला से उड़ान भरी थी और वापस अंबाला में ही लैंड करने की तैयारी थी लेकिन सुबह 10.30 बजे विमान हादसे का शिकार हो गया.