पीजिए ग्लास भर दूध, लेकिन जरा संभलकर, क्योंकि ये मामला सीधे आपकी सेहत से जुड़ा हुआ है. आप जो दूध पीते हैं, उसे सिर्फ उबालकर पी लेना ही काफी नहीं है. अहम यह जानकारी लेना है कि आपका दूध आता कहां से है. दिल्ली से सटे हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में दूध के अंदर एक ऐसी चीज पाई गई है, जो लोगों को खतरनाक रूप से बीमार कर सकती है.