भारत सरकार के खनन मंत्रालय के सचिव का तबादला इन दिनों चर्चा में है. इसकी वजह है गोवा में लोहे के अवैध खनन घोटाले पर जस्टिस एम बी शाह कमीशन की रिपोर्ट. खनन राज्य मंत्री ने इस रिपोर्ट को तय समय सीमा के अंदर संसद में पेश कर दिया और इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा खनन सचिव को.