मुंबईकरों को महंगाई डबल झटका लगा है. ऑटो और टैक्सी का किराया भी बढ़ गया है. महाराष्ट्र सरकार ने ऑटो, टैक्सी का किराया बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. मुंबई के साथ थाणे और नवी मुंबई में ऑटो, टैक्सी का किराया बढ़ जाएगा. ऑटो का किराया प्रति किलोमीटर ढाई रुपए बढ़ जाएगा, जबकि टैक्सी का किराया प्रति किलोमीटर डेढ़ रुपये बढ़ेगा. बढ़ा हुआ किराया 15 अक्टूबर से लागू होगा.