चंडीगढ़ में हुर्रियत नेता मीर वायज को तमाचा मार दिया गया. मीर वायज उमर फारुख  वहां एक सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे. मीर वायज के बयान से भड़क कर हमला करने वाला शख्स विस्थापित कश्मीरी पंडितों के समुदाय का बताया जाता है.