देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की नजरें गुजरात के विधानसभा चुनावों पर है. यहां कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने की चुनौती है तो मोदी के सामने जीत की हैट्रिक लगाने की. इस चुनावी जंग का अंजाम तो 20 दिसंबर को सामने आएगा, लेकिन इंडिया टुडे ग्रुप और ओआरजी ओपिनियल पोल ने बड़े फलक पर एक सर्वे किया है. सर्वे की मानें तो मोदी का एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना तय है.