जाने या अनजाने, नरेंद्र मोदी का आजकल गुजरात के छात्रों से कुछ ज्यादा ही लगाव हो गया है. मोदी कल तक बस्तों पर छाए हुए थे और अब किताबों में प्रवेश कर गए हैं. ये बात मोदी के विरोधियों को कतई रास नहीं आ रही, आरोप है कि छात्रों पर मोदी राजकीय हमला कर रहे हैं.