क्या कोई देश के कानून मंत्री को भी ठग सकता है? सुनकर भरोसा नहीं होता लेकिन खुद कानून मंत्री वीरप्पा मोईली का कहना है कि नकली बोतलबंद पानी पीने से कई बार उनका हाजमा बिगड़ चुका है. जब कानून मंत्री का ये हाल है तो आम आदमी का क्या होगा.