अनोखी चीज़ें चौंकाती हैं. लेकिन कुछ चीज़ें अद्भुत होती हैं. जैसे बिहार के हाजीपुर में बंदर और कुत्ते की दोस्ती. बंदर अपने दोस्त को चिढ़ाने के लिए उसके कान खींचता है तो कुत्ता उसे धौल जमा देता है. कभी दोनों गुत्थमगुत्था हो जाते हैं तो कभी प्यार से एक दूसरे को दुलारने लग जाते हैं.