scorecardresearch
 
Advertisement

फिर घिर आयी बदरा, जमकर बरसेंगे मेघ!

फिर घिर आयी बदरा, जमकर बरसेंगे मेघ!

मौसम ने एक खुशखबरी दी है, खुशखबरी ये है कि सोमवार तक कोलंबो के पास अटक रहे मॉनसून ने मंगलवार को भारत में दस्तक दे दी है. केरल और कर्नाटक में मॉनसून की घनघोर बारिश हो हुई है. हालांकि इस बार मॉनसून तय वक्त से चार दिन लेट है, लेकिन मौसम विभाग इसे देरी नहीं बल्कि सामान्य मानता है.

Advertisement
Advertisement