देश के अधिकाँश हिस्से इस समय गर्मी से त्राहिमाम कर रहे हैं. बादल रूठे हुए हैं और पारा गिरने का नाम नहीं ले रहा. चिंता बढ़ गई है कि कहीं देश सूखे की तरफ तो नहीं बढ़ रहा. इसी चिंता में दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है. सरकार भरोसा दिला रही है कि सब ठीक है. लेकिन क्या वाकई सब ठीक है?