19 मार्च को होने वाली है एक अनोखी खगोलीय घटना. उस रोज चांद अपने आकार से काफी बड़ा नजर आएगा क्योंकि 19 मार्च को चांद धरती के सबसे करीब से गुजरेगा. यकीनन चांद जब हमसे बेहद करीब होता तो वो आम दिनों से कहीं ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा. लेकिन, ऐसे दावे हैं कि उसकी खूबसूरती धरती के लिए आफत की वजह बन सकती है.