होली की रात सुपरमून की रात होगी. चांद न सिर्फ सामान्य से बड़ा दिखाई देगा, बल्कि चमकीला भी नजर आएगा. कुछ लोग इसे केवल खागोलीय घटना के तौर देख रहे हैं, तो कुछ इसे तबाही की वजह बता रहे हैं.