दक्षिण मुंबई में गिंरगांव के पास से पुलिस ने एक इमारत में छापा मार कर 340 से ज्यादा लडकियों को जिस्मफरोशी के आरोप में पकड़ा है. इनमें कई लडकियां नाबालिग है. इसके साथ ही करीब 134 ग्राहकों को हिरासत में लिया गया है.