सर्विस टैक्स में दो फीसदी का इजाफा लागू हो चुका है. आपको अब 12 फीसदी सर्विस टैक्स देना होगा. इनमे स्पीड पोस्ट, पार्सल, होटल, जिम, डिजाइनर कपड़े, कोचिंग क्लास जैसी अहम सेवाएं शामिल हैं. इसके अलावा पासपोर्ट और वीजा लेना भी अब महंगा होगा. सरकार तो इससे धनी हो रही है लेकिन आम इंसान का महंगाई से भेजा फ्राई हो रहा है.