बाबा रामदेव के एक विवादित बयान ने देश के सियासी गलियारों में फिर से भूचाल ला दिया है. रामदेव ने कुछ सांसद को 'लुटेरे', 'हत्यारे', 'जाहिल' करार दिया है. दूसरी ओर अन्ना हजारे ने रामदेव के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि पार्टियों को चुनाव में सोच-समझकर टिकट देना चाहिए.