दादर में आजतक की अजर एक ऐसी चीज पर पड़ी जो ब्लास्ट की साजिश के खुलासे में अहम सुराग साबित हो सकती है. आजतक की टीम जब दादर पहुंची तो उसकी नजर वहां एक संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक चिप पर पड़ी. आजतक की टीम ने फौरन इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी ताकि इसकी तहकीकात हो सके.