मुंबई से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस में आग लग गई है. ये हादसा मध्यप्रदेश में नागदा स्टेशन के पास थुरिया में हुआ. बताया जाता है कि आग ट्रेन की पैंट्री कार में लगी और फिर दो और बोगियां आग की चपेट में आ गईं.