मुंबई में सूटकेस में बंद एक लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. लाश एक युवती की है जिसकी उम्र 25 के आसपास लगती है. सूटकेस सैंडहर्स्ट रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में पाया गया. युवती का शव उसके भीतर बुरी तरह ठूंस कर रखा गया था.