26/11 के बाद सरकार ने मुंबई की समुद्री सुरक्षा दुरुस्त करने का वादा किया था लेकिन मुंबई का 112 किलोमीटर लंबा समुद्री किनारा आज भी सुरक्षा का मुहताज है. हालांकि इसके लिए 7 ऐसे हाईस्पीड बोट्स खरीदे गये, जिनमें बुलेट प्रूफ ड्राइवर केबिन हो. साथ ही समुद्री पेट्रोलिंग के लिए सेटेलाइट तकनीक लेकिन दो साल बाद भी इन बोट्स का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ ना ही उन्हें चलाने के लिए पूरा पेट्रोल मिलता है. इनमें से एक बोट तो पूरी तरह बेकार पड़ा है और दूसरी बोट्स मुंबई में समुद्र किनारे कैसे बेहाल पड़ी हैं, इसका जायजा लिया आजतक ने.