भारत के साथ हुआ है धोखा. मुंबई हमले के आरोपों से बरी हो गया है तहाव्वुर हुसैन राणा. शिकागो की अदालत ने तहाव्वुर हुसैन राणा को काउंट 9 यानी मुंबई हमले में सहयोग के आरोपों से बरी कर दिया गया है. वैसे राणा को काउंट 11 और काउंट 12 यानी डेनमार्क में आतंकी हमले और लश्कर का मददगार होने का दोषी करार दिया गया है.