13 जुलाई को हुए मुंबई धमाकों की जांच में जुटी एजेंसियां इंडिय़न मुजाहिदीन का इतिहास भूगोल खंगाल रही हैं. मुंबई एटीएस ने कोलकाता एसटीएफ से आमिर रजा के खासमखास अब्दुल्ला नाटा को लेकर जानकारी मांगी है. साथ ही कोलकाता एसटीएफ को नाटा के घर पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.