हैदराबाद की एटीएस ने रांची में दानिस के दोस्त मंजर आलम के घर पर रात के 12 बजे छापा मारा. लेकिन मंजर उस समय घऱ पर नहीं था, जिसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. मंजर आलम पर सिमी से जुड़े होने का आरोप है.