दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने ब्लास्ट के फौरन बाद एक फोन कॉल को इंटरसेप्ट किया था. मुंबई से किसी ने फोन किया था और दूसरी तरफ मौजूद आदमी एनसीआर में कहीं मौजूद था. फोन करने वाले ने पूछा कि काम हो गया क्या और क्या इसके बारे में शरीफ को बता दिया गया है.