मुंबई ब्लास्ट के मामले में गुजरात पुलिस एक संदिग्ध महिला की तलाश में है इंडियन मुजाहिदिन से ताल्लुक रखने वाली ये महिला 8 जुलाई को अहमदाबाद पहुंची थी. आरोप है कि इस महिला के पास काफी रुपए थे और ये रुपए उसने इंडियन मुजाहिदिन के उन आरोपियों के परिवारों तक पहुंचाए जिन्हें पुलिस ने पकडा है.