मुंबई बम धमाकों की जांच में एक शख्स की मौत हो गयी है. मरने वाले का नाम फैजल उस्मानी है. मुंबई पुलिस ने फैजल को पूछताछ के लिए चेंबूर थाने में बुलवाया था. परिवार का आरोप है कि पुलिसिया ज्यादती ने फैजल की जान ली. अस्पताल का कहना है कि फैजल की मौत ब्रेन हैंम्ब्रिंज से हुई है.