मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के अभी चौबीस घंटे भी नहीं बीते कि नेताओं के बेतुके बयान की बाढ़ आ गई है. सबसे पहले हम सुनाते हैं गृहमंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का बयान. चिदंबरम को इस बात की खुशी है कि 31 महीने में दो ही बड़े हमले हुए हैं और राहुल गांधी भी सफाई दे रहे हैं कि आतंकी हमले किस देश में नहीं होते और उनके लिहाज से हर बार आतंकी हमले रोकना नामुमकिन है.