मुंबई में क्लोरीन का रिसाव लापरवाही का खतरनाक अंजाम था. सौ से ज्यादा लोग गैस रिसाव के शिकार हुए, तो अब इस कबाड़ को हटाने की बात हो रही है, लेकिन सवाल है कि इतने साल से ये भला यहां क्यों पड़ा रहा. मामले में पुलिस ने एक इंपोर्टर से पूछताछ भी की है.