मुंबई में 8 साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सायन इलाके में उस वक्त हुआ जब विराज परमार नाम का ये बच्चा अपने स्कूल से घर लौट रहा था. सायन के श्रीवल्लभ स्कूल में विराज परमार तीसरी क्लास में पढ़ता था.