लैला खान हत्या कांड में आज एक और खुलासे का दिन है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी परवेज इकबाल टाक को इगतपुरी के फार्म हाउस ले जाएगी. वहीं फार्म से बरामद किए गए गहनों को पहचानने के लिए लैला के रिश्तेदारों को बुलाया गया है.