मुंबई के समंदर में जहाज़ आ गया और किसी को पता तक नहीं चला. अब सोचिए अगर आतंकी छोटी नाव में बैठकर आ जाएं तो क्या होगा. जी हां ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक लावारिस जहाज़ ने मुंबई में समंदर की सुरक्षा में भेद दी. जुहू बीच पर एक जहाज़ आकर फंस गया और किसी को भनक तक नहीं लगी कि ये जहाज़ कब और कैसे आ गया.