मुंबई में एक प्रेमी जोड़ा समंदर के मुंह में समाने से बच गया. लवर्स पाइंट के नाम से मशहूर बांद्रा के बैंड स्टैंड पर ये जोड़ा फ़ुरसत के लमहे गुज़ारने के लिए पहुंचा था. प्रेमी-प्रेमिका दोनों ज़माने की निगाहों से बचते हुए समंदर के भीतर पत्थरों के बीच बैठे हुए थे. उसी दौरान समंदर में हाई टाइड आ गया. देखते ही देखेते वे पानी की लहरों से घिर गए.