सरकार के दावे कितने छिछले होते हैं ये मुंबई ने बार बार देखा है. अब मुबंई के लोगों में गुस्सा भर रहा है. गुस्से का इजहार करने के लिए लोगों ने एकजुट हो कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. मानव श्रृंखला बनाकर डायमंड मार्केट से सीपी टैंक तक मार्च किया और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की.