जानेमाने गायक भूपेन हजारिका का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें डायलासिस पर रखा गया था. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के मीडिया प्रभारी ने बताया, ‘हजारिका की हालत काफी गंभीर थी. उन्हें संक्रमण था और वह डायलासिस पर थे.’ हजारिका को निमोनिया होने के बाद 23 अक्टूबर को उनकी हालत बिगड़ गयी थी. उनकी एक मामूली सर्जरी करनी पड़ी जिसमें डॉक्टरों ने उनके शरीर में एक खाद्य नलिका डाली थी. 86 वर्षीय दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता हजारिका का 29 जून से अस्पताल में उपचार चल रहा था.