नेशनल काउंटर टेरिरज्म सेंटर आतंक से लड़ने के लिए बनाया गया एक संगठन है. ये गृह मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है. इसका काम पूरे देश में आतंकी हमले और साजिश से निपटना है. ये संगठन आईबी के तहत काम करता है. इस संगठन को देश के किसी भी हिस्से में तलाशी, गिरफ्तारी और जब्त करने का अधिकार दिया गया है. ये संगठन केंद्र की खुफिया एजेंसियों के साथ तालमेल बना कर काम करेगा.