डीएनए ने बनाया डैडी. उम्र के आठवें दशक में एनडी तिवारी एक बच्चे के पिता साबित हुए हैं. अदालत में एनडी तिवारी और याचिकाकर्ता रोहित की डीएनए रिपोर्ट खोली गई तो पता चला कि दोनो का डीएनए मैच करता है. यानि अब ये तय हो चुका है कि एनडी तिवारी ही रोहित के पिता हैं.