यूपी के एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई ने फिर से तड़ातड़ छापेमारी की. दिल्ली एनसीआर, लखनऊ,कानपुर, वारणी, इसाहाबाद की करीब 40 जगहों पर छापेमारी की ये कार्यवाही की गई. इसमें सबसे बड़ा नाम रहा स्वास्थ्य विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव प्रदीप शुक्ला का.