राजनीति में बीवी का विवाद अब बवाल बनता जा रहा है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इसमें नया अध्याय जोड़ दिया है. उन्होने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी शादीशुदा है. उनकी शादी 1968 में हो चुकी है और पत्नी का नाम यशोदा बेन है. वैसे बीवी विवाद की शुरुआत खुद मोदी ने सुनंदा पर टिप्पणी करते हुए कर दी थी. उन्होने सुनंदा को 50 करोड़ का गर्लफ्रेंड बताया था. जिसके जवाब में थरुर ने कहा था कि मोदी को क्या मालूम, मेरी बीवी बेशकीमती है.