एक गुजराती अखबार ने मोदी की तस्वीर छापी है जिसमें मोदी विवेकानंद की वेशभूषा में हैं. ये तस्वीर बीजेपी के ही एक जिलाध्यक्ष ने छपवाई है.तस्वीर में मोदी विवेकानंद की तरह ही हाथ मोड़ कर खड़े हैं.दावा किया जा रहा है कि ये तो बस शुरुआत है. नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद के 150 वें जन्मदिवस को पूरे साल मनाने का फैसला किया है.